उत्तर नारी डेस्क
कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। आये दिन कोरोना के बढ़ते मामले और मृतकों की बढ़ती संख्या चिंताजनक हैं। तो वहीं अब एक बार फिर से कोरोना के तीन नए वेरिएंट सामने आने से विशेषज्ञों की चिंता और भी बढ़ गयी है। तीनों नए वेरिएंट वैक्सीन लगे लोगों को भी प्रभावित कर रहे हैं।
जी हाँ, कोरोना के तीन नए वेरिएंट सामने आए हैं। तीनों नए वेरिएंट वैक्सीन लगे लोगों को भी प्रभावित कर रहे हैं। वीआरडीएल के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए छह सैंपल में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट से 70 फीसदी अधिक फैलने की क्षमता रखता है। यह कोरोना का टीका लगा चुके लोगों को भी प्रभावित कर रहा है।
बता दें कोरोना संक्रमण में हो रहे परिवर्तन की जांच और नए वेरिएंट की पहचान के लिए वीआरडीएल की ओर से एनसीडीसी को हर महीने पांच पॉजिटिव सैंपल भेजे जाते हैं। परन्तु अभी मार्च महीने में भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है।
कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे बचें
कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि अच्छी तरह और डबल मास्क लगाएं। अनावश्यक घर से बाहर न जाएं और बंद कमरे या कार में न बैठें। कमरे और कार में बैठते हुए खिड़की अवश्य खोल लें। बताया कि कैंसर, टीबी, ह्दय संबंधित, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस और सांस संबंधित वाले मरीजों पर कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा असर कर रहा है।

