Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

 पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

11-अप्रैल-2021

वार:---------रविवार

तिथि--------चतुर्दशी सुबह 06:02बजे तक(तत्पश्चात अमावस्या तिथि)

पक्ष----------कृष्ण

नक्षत्र----उत्तराभाद्रपदा 08:56

योग-----------ऐन्द्र 13:50

करण---------शकुनी 06:02

करण-------चतुष्पद 18:58

वार------------- रविवार

माह----------------चैत्र29गते

चन्द्र राशि----------- मीन

सूर्य राशि------------मीन

बुध:शुक्र:--------------------मीन

गुरु:---------------------------कुम्भ

शनि:-----------------------मकर

मंगल:राहु:----------------वृष

केतु:--------------------वृच्छिक

रितु----------------वसन्त

आयन------------उत्तरायण

संवत्सर-----------शार्वरी

संवत्सर उत्तर-------प्रमादी

विक्रम संवत----------2077

विक्रम संवत कर्तक-----------2077

शाका संवत---------1942

सूर्योदय--------- 06:22

सूर्यास्त-----------18:55

दिन काल----------12:41 

रात्री काल--------11:18

चंद्रास्त---------18:07

चंद्रोदय---------30:13

'सूर्य नक्षत्र--------रेवती 

चन्द्र नक्षत्र-----उत्तराभाद्रपदा

नक्षत्र पाया-----------ताम्र

🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩

ञ----उत्तराभाद्रपदा 08:56

दे----रेवती 15:33

दो----रेवती 22:10

च----रेवती 28:49

🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩

राहू काल  17:06 - 18:41 अशुभ

यम घंटा  12:20 - 13:55 अशुभ

गुली काल  15:31 - 17:06  अशुभ

अभिजित 11:55 -12:46     शुभ

दूर मुहूर्त  16:59 - 17:50 अशुभ

💮गंड मूल 08:56 - अहोरात्र अशुभ


🚩पंचक अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन💮

उद्वेग  06:22 - 07:47 अशुभ

चर  07:47 - 09:32 शुभ

लाभ  09:32 - 11:07 शुभ

अमृत  11:07 - 12:42 शुभ

काल 12:42 - 14:07 अशुभ

शुभ  14:07 - 15:53 शुभ

रोग  15:53 - 17:28 अशुभ

उद्वेग  17:28 - 19:03 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

शुभ  19:03 - 20:27 शुभ

अमृत  20:27 - 21:52 शुभ

चर  21:52 - 23:07 शुभ

रोग  23:07 - 24:42* अशुभ

काल  24:42* - 26:07* अशुभ

लाभ  26:07* - 27:31* शुभ

उद्वेग   27:32* - 28:56* अशुभ

शुभ  28:56* - 30:21* शुभ

नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


💮दिशा शूल ज्ञान--------------पश्चिम

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा चिरौजी खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।

15 + 14 + 1 + 1 = 31 ÷ 4 = 3 शेष

मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


💮 शिव वास एवं फल -:

29 + 29 + 5 =  63 ÷ 7 = 0 शेष

शमशान वास = मृत्यु कारक


🚩भद्रा वास एवं फल -:


स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिन।।


💮🚩   विशेष जानकारी   🚩💮


* पितृकार्य अमवस्या


*सर्वार्थसिद्धि योग 08:56 तक


* ज्योतिबा फुले जयन्ती


💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮


दुराचारी दुरादृष्टिर्दुरावासी च दुर्जनः ।

यन्मैत्रीक्रियते पुम्भिर्नरःशीघ्रं विनश्यति ।।

।।चा o नी o।।


 जो व्यक्ति दुराचारी, कुदृष्टि वाले, एवं बुरे स्थान पर रहने वाले मनुष्य के साथ मित्रता करता है, वह शीघ्र नष्ट हो जाता है।

आध्यात्मिक गुरु करौली राज...

🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩

गीता -: कर्मयोग अo-3

इमं विवस्वते योगं प्रोक्तवानहमव्ययम्‌ ।,

विवस्वान्मनवे प्राह मनुरिक्ष्वाकवेऽब्रवीत्‌ ॥,

श्री भगवान बोले- मैंने इस अविनाशी योग को सूर्य से कहा था, सूर्य ने अपने पुत्र वैवस्वत मनु से कहा और मनु ने अपने पुत्र राजा इक्ष्वाकु से कहा॥,1॥,


🚩💮🚩  आरोग्य  🚩💮🚩

आक (मदार) के बारे में -

आक के बारे में तो शायद सभी जानते होंगे। आक का पौधा सारे भारत में आसानी से मिल जाता है। यह आमतौर पर दो प्रकार का होता है। एक जिसमें सफेद फूल आते हैं और दूसरे में कुछ बैंगनी रंग लिए हुए फूल लगते हैं।आक एक जहरीला पौधा है। हिंदू संस्कृति में इसको शिवजी पर चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसे आक, आकडा, मदार आदि कई अन्य नामों से भी  जानते हैं। गर्मी के दिनों में यह पौधा हरा-भरा, फल - फूल दार होता है। जबकि वर्षा होते ही सूखने लगता है। इसकी पत्ती या डंडी को तोड़ने पर वहां से दूध जैसा सफेद स्राव होता है। आक के पौधे की ऊंचाई 4 से 12 फुट तक हो सकती है।इसके पत्ते 4 से 6 इंच लंबे और 1 से 3 इंच चौड़े, आयताकार तथा मोटे होते हैं। पुष्प का रंग सफेद और हलका बैंगनी होता है। फल कैरी के समान 3 इंच लंबे और ½  इंच चौड़े होते हैं, जो पकने पर फट जाते हैं.. इसमें से सफेद मुलायम रूई निकलती है। रूई से ढके काले रंग के बीज उड़कर यहां-वहां फैल जाते हैं और वर्षा का पानी पाकर फिर से नए पौधे को जन्म देते हैं। 

औषधीय गुणों से भरपूर आक का पौधा.. अस्थमा, डायबिटीज, कुष्ठ रोग और बवासीर जैसी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। मदार, आक, अर्क या अकोवा के नाम से पहचाने जाने वाले इस पौधे की फूल व पत्तियों आदि से एलर्जी या खुजली जैसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है।


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थदर्शन हो सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। विरोध होगा। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। जल्दबाजी से हानि होगी। आलस्य हावी रहेगा।


🐂वृष

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। कार्य करते समय लापरवाही न करें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। विवाद से बचें। काम में मन नहीं लगेगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। विवेक का प्रयोग करें। आय बनी रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

घर-परिवार की चिंता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। बाहर जाने का मन बनेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। संतान पक्ष से खुशियां प्राप्त होंगी।


🦀कर्क

लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी।


🐅सिंह

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है। पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🙍‍♀️कन्या

बुरी सूचना मिल सकती है। मेहनत अधिक होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। आय में कमी रहेगी। नकारात्मकता बढ़ेगी। विवाद से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अनावश्यक परेशानी खड़ी हो सकती है। दूसरों की बातों में न आएं। धैर्य रखें, समय सुधरेगा।


⚖️तुला

सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दूसरों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। मनोरंजक यात्रा हो सकती है। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। झंझटों में न पड़ें। ईर्ष्यालु सक्रिय रहेंगे।


🦂वृश्चिक

उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। भ्रम की स्थिति बन सकती है। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा।


🏹धनु

यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे। कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा। सेहत का ध्यान रखें। वरिष्ठजनों की सलाह काम आएगी। नए मित्र बनेंगे। आय बनी रहेगी। हर कार्य बेहतर होगा।


🐊मकर

अनावश्यक जोखिम न लें। किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग उभर सकता है। सेहत को प्रा‍थमिकता दें। लेन-देन में जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय नहीं है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा।


🍯कुंभ

मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रमाद न करें।


🐟मीन

घर-परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन के साथ समय व्यतीत होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोध होगा। काम करते समय लापरवाही न करें। चोट लग सकती है। थकान तथा कमजोरी महसूस होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments