Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

15-अप्रैल-2021

वार:--------गुरुवार

तिथी :------03तृतीया15:27

पक्ष :---------चैत्रशुक्लपक्ष 

माह:----------वैशाख(2)गते

नक्षत्र:--------कृत्तिका20:31

योग:--------आयुष्मान27:30

करण:------गर22:53

चन्द्रमा:-----वृष

सूर्य:शुक्र:---------मेष

मंगल:---------मिथुन

बुध:------------मीन

गुरु:---------------कुम्भ

शनि:------------मकर

राहु:--------------वृष

केतु:-------------वृच्छिक

सुर्योदय:------06:18

सुर्यास्त:------17:57

दिशा शुल-----दक्षिण

निवारण उपाय:---दही का सेवन

ऋतु :------बसंत-ग्रीष्म ऋतु

गुलीक काल:---09:00से 10:30

राहू काल:------13:30से15:00

अभीजित-------12:07से12:55

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-आनंद

         🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-06:18से07:55तक

चंचल:-11:07से12:43तक

लाभ:-12:43से14:19तक

अमृत:-14:19से15:55तक

शुभ:-17:31से19:04तक

      🌗चोघङिया रात🌓

अमृत:-19:04से20:28तक

चंचल:-20:28से21:52तक

लाभ:-00:40से02:04तक

शुभ:-03:28से04:52तक

अमृत:-04:52से06:18तक

     आज के विशेष योग

वर्ष का 03वाँ दिन, भद्रा अंतरात 28:49 से दि. 16 अप्रैल को सायं 18:06 तक-स्वर्ग लोक-शुभ-पश्चिम, गणगौर पूजन, मेला गणगौर प्रारंभ (जयपुर), गौरी तृतीया, मनोरथ तृतीया व्रत, मत्स्य जयंती, मन्वादि, मेवाड़ उत्सव शुरु उदयपुर (राज.), हिमाचल दिवस, आन्दोलन तृतीया (बि.), वैशाखादि (बं.), वैशाख बिहु (आसाम), अरुंधती व्रत-पूजन, सौभाग्य शयन व्रत, शिवशक्ति पूजन, सारहुल (बिहार),

     🏡🎪वास्तु  टिप्स🎪🏡

घर की छत समतल होनी चाहिए। पूरा ढाल एक तरफ होना चाहिए।

        ✍️📕सुविचार📕✍️

भगवान् के नामरूप की तरह कोई मनुष्य अपनी पूजा करवाने लगे तो यह पतन का ही रास्ता है।👍🏼

💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

नवदुर्गा के औषधि रूप :-

तृतीय चंद्रघंटा (चन्दुसूर) -

दुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा, इसे चनदुसूर या चमसूर कहा गया है। यह एक ऐसा पौधा है जो धनिये के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी भी बनाई जाती है। ये कल्याणकारी है। इस

औषधि से मोटापा दूर होता है। इसलिये इसको चर्महन्ती भी कहते हैं। शक्ति को बढ़ाने वाली, रक्त को शुद्ध करने वाली एवं हृदयरोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है। अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्रघंटा की पूजा करना चाहिए।

चंद्रसूर वात, बलगम, और दस्त को ठीक करता है | यह बलवर्धक और पुष्टिकारी है |


     🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏 राशि फलादेश मेष :-

नई योजना में लाभ प्राप्ति के योग हैं। पराक्रम की वृद्धि होगी। समाज, परिवार में आदर मिलेगा। पूंजी निवेश बढ़ेगा। वाहन सावधानी से चलाएं।


🐂 राशि फलादेश वृष :-

कार्यक्षेत्र में हितकारकों की पूर्ण कृपा रहेगी। क्रोध पर संयम आवश्यक है। आपको कई आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।


👫 राशि फलादेश मिथुन :-

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। साहित्यिक रुचि बढ़ेगी। आय-व्यय बराबर रहेंगे। सुसंगति से लाभ होगा। अनावश्यक कार्यों से दूर रहें।


🦀 राशि फलादेश कर्क :-

संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। किसी समस्या का हल आपके प्रयत्नों से निकलेगा। किसी अच्छे मित्र से भेंट होगी।


🦁 राशि फलादेश सिंह :-

परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी। आपकी बुद्धि एवं तर्क से आपके कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें।


👩🏻‍🏫 राशि फलादेश कन्या :-

आर्थिक स्थिति मनोबल में वृद्धि करेगी। दृढ़ निश्चय से कठिन कार्य भी हल होंगे। प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के योग बनेंगे।


⚖ राशि फलादेश तुला :- 

नवीन कार्य के अवसर बनेंगे। परिवार के सदस्यों पर विशेष ध्यान दें। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी। वाहन सावधानी से चलाएं।


🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-

पारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही ठीक रहेगा। आर्थिक हानि हो सकती है!


🏹 राशि फलादेश धनु :-

स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायी रहेगा। कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। घरेलू उलझनें आपके प्रयासों से ही सुलझेंगी।


🐊 राशि फलादेश मकर :-

कार्य व्यवसाय में विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आमदनी से अधिक खर्च नहीं करें। धन संबंधी मामलों में अधिक सचेत रहना आवश्यक है।


🏺 राशि फलादेश कुंभ :-

दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे।


🐋 राशि फलादेश मीन :-

अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग करेंगे। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी। परिवार में कलह का माहौल रहेगा। ऋण लेना पड़ सकता है।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments