पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
16-अप्रैल-2021
वार:--------शुक्रवार
तिथी:------04चतुर्थी18:05
पक्ष:---------चैत्रशुक्लपक्ष
माह:---------वैशाख(3)प्रविष्टे
नक्षत्र:--------रोहिणी23:39
योग:---------सौभाग्य30:13
करण:--------विष्टि29:30
चन्द्रमा:------वृष
सूर्य:शुक्र----------मेष
मंगल:--------------मिथुन
बुध:--------------मीन
गुरु:----------------कुम्भ
शनि:----------------मकर
राहु:----------------वृष
केतु:------------------वृच्छिक
सुर्योदय:------06:17
सुर्यास्त:-------18:58
दिशा शुल------पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :-बसंत-ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:-07:30से 09:00
राहू काल:-10:30से12:00
अभीजित....12:07से12:55
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-आनंद
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:17से07:53तक
लाभ:-07:53से09:29तक
अमृत:-09:29से11:05तक
शुभ:-12:41से14:17तक
चंचल:-17:29से19:05तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:53से23:17तक
शुभ:-00:41से02:05तक
अमृत:-02:05से03:29तक
चंचल:-03:29से04:53तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 04वाँ दिन, भद्रा समाप्त 18:06, मेला बूढ़ी गणगौर (जयपुर), विनायक चतुर्थी , रोहिणी व्रत (जैन), गुरु अंगद देव पु.दि. (दिनों मतों से), गुरु हरकिशन पु. दि. (न. मत से),
🏡वास्तु टिप्स🏡
घर में नौ दिन तक अखण्ड रामायण पाठ कराने से वास्तु दोष काफी हद तक समाप्त हो जाता है।
सुविचार
संयम, सदाचार, स्नेह एवं सेवा-ये गुण सत्संग के बिना नहीं आते।
💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃
नवदुर्गा के औषधि रूप
चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा -
नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं। इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है। मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है। यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। बुरी सूचना मिल सकती है। जोखिम न उठाएं। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
मान-सम्मान मिलेगा। मेहनत रंग लाएगी। धन प्राप्ति सु्गम होगी। परिवार की चिंता रहेगी। कार्य सिद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
भूले-बिसरे रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्ययसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। कर्ज आसानी से प्राप्त होगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रमाद न करें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
कुसंगति से हानि होगी। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जोखिम-जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें।
👩🏻🏫 राशि फलादेश कन्या :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग हानि संभव है। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे।.
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
धर्म में आस्था रहेगी। कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। नवीन कार्य योजना के अवसर प्राप्त होंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कोर्ट व कचहरी में लाभ होगा। विवाद न करें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। शत्रु परास्त होंगे। धनलाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। आवेश पर नियंत्रण रखें।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम न लें। धनलाभ होगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243