Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी 


17-अप्रैल-2021

वार:--------शनिवार

तिथी :-------05पंचमी20:32

पक्ष:----------चैत्रशुक्लपक्ष

माह:---------वैशाख(5)प्रविष्टे

नक्षत्र:----------मृगशिर26:32

योग:-----------शोभन32:30

करण:---------बव02:35

चन्द्रमा:------वृष13:08तक/मिथुन

सूर्य:बुध:शुक्र:----------------मेष

मंगल:-----------------मिथुन

गुरु:---------  --  -  कुम्भ

शनि:-------------मकर

राहु:------------वृषभ

केतु:---------------वृच्छिक

सुर्योदय:--------06:16

सुर्यास्त:--------18:58

दिशा शुल--------पूर्व

निवारण उपाय:--उङद का सेवन

ऋतु :-----------बसंत-ग्रीष्म ऋतु

गुलिक काल:---06:00से 07:30

राहू काल:-------09:00से10:30

अभीजित-------12:07से12:55

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-....राक्षस

         🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-07:53से09:29तक

चंचल:-12:41से14:17तक

लाभ:-14:17से15:53तक

अमृत:-15:53से17:29तक

      🌗चोघङिया रात🌓

लाभ:-19:05से20:29तक

शुभ:-21:53से23:17तक

अमृत:-23:17से00:41तक

चंचल:-00:41से02:05तक

लाभ:-04:53से06:16तक

    आज के विशेष योग 💐

वर्ष का 05वाँ दिन, लक्ष्मी पंचमी, श्री पंचमी, कल्पादि, मेवाड़ उत्सव पूर्ण उदयपुर (राज.), गुरु हरगोविन्द पुण्य दिवस (प्रा. मत से), अद्भुत ग्रह दर्शन सायंकाल में चन्द्रमा के पास मंगल द्दश्य, ग्रहयुति संयोग चंद्रमा से 0.2° उत्तर में मंगल 17:45 बजे, नाग पंचमी (देशाचार), दशलक्षण व्रत प्रारंभ, पंचरात्र व्रत (एकभुक्त), 

    🏡वास्तु टिपस 🏡

मुख्याद्वार के ऊपर नौ अंगुल लम्बा व चौड़ा सिंदूर का स्वास्तिक लगाने से वास्तु दोष का निवारण होता है।

      सुविचार

विघ्न डालने वाले तो विघ्न डालते ही रहते हैं, किन्तु हमने उन विघ्नों से अटकना नहीं चाहिये, खूब जोर से चलना चाहिये।


     💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃

५ पंचम स्कंदमाता यानि अलसी -

नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं। यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है।

अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।

अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।

उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।

इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की

आराधना करना चाहिए।

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏 मेष

भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। आलस्य हावी रहेगा। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।

🐂 वृष

विवाद को बढ़ावा न दें। व्ययवृद्धि होगी। कुसंगति से दूर रहें। दूसरों से अपेक्षा न करें। जोखिम न लें। व्यर्थ संदेह न करें।

👫 मिथुन

यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे।

🦀 कर्क

कार्यसिद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। व्यर्थ समय नष्ट न करें।

🦁 सिंह

कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी

👩‍⚕ कन्या

अशुभ समय है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें। रुका पैसा मिलेगा।

⚖ तुला

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें।

🦂 वृश्चिक

परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी ।

🏹 धनु

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वस्तुएं संभालकर रखें।

🐊 मकर

बुरी सूचना मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दौड़धूप अधिक होगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिल सकता है ।

🏺 कुंभ

मेहनत का फल मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा।

🐬 मीन

ईष्ट मित्रों से मिलाप होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments