Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी


19-अप्रैल-2021 

वार:--------सोमवार 

तिथी:----07सप्तमी24:01

माह:-------वैशाख:(6)गते

पक्ष:-------चैत्रशुक्लपक्ष

नक्षत्र:-------पुनर्वसु

योग:---------सुकर्मा34:35

करण:--------गर12:38

चन्द्रमा:-----मिथुन24:28तक/कर्क

सूर्य:बुध:शुक्र:---------मेष

मंगल:---------------मिथुन

गुरु:---------------कुम्भ

शनि:------------------मकर

राहु:-------------------वृषभ

केतु:---------------------वृच्छिक

सुर्योदय:------06:14

सुर्यास्त:-------18:59

दिशा शुल-------पूर्व

निवारण उपाय:---दुध कि मिठाई/वस्तु का सेवन

ऋतु:----बसंत-ग्रीष्म ऋतु

गुलिक काल:---13:30से 15:00

राहू काल:----07:30से09:00

अभीजित....12:06से12:54

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-राक्षस

         🌞चोघङिया दिन🌞

अमृत:-06:14से07:51तक

शुभ:-09:27से11:03तक

चंचल:-14:15से15:51तक

लाभ:-15:51से17:27तक

अमृत:-17:27से19:07तक

      🌗चोघङिया रात🌓

चंचल:-19:07से20:30तक

लाभ:-23:18से00:42तक

शुभ:-02:06से03:30तक

अमृत:-03:30से04:54तक

चंचल:-04:54से06:14तक

   आज के विशेष योग

 वर्ष का 07वाँ दिन, भद्रा रात 24:01 से दि. 20 अप्रैल को दिन के 12:28 तक-पृथ्वीलोक-अशुभ-आग्नेय, सौरग्रीष्म ऋतु प्रारंभ, जैन ओली शुरु, दुर्गा पूजन प्रारंभ (बंगाल), पंचरात्रव्रत (आयाचित), मोदन-सूर्य व्रत, नागसप्तमी, 

      🏡वास्तु टिप्स🏡

वास्तु की गिरगिटनुमा स्वर्णमूर्ति को कच्ची मिट्टी के बर्तन में दूध सहित रखकर उस आँगन में अग्निकोण में प्रेवस मुहूर्त्त के समय दबायें।

      सुविचार

जिस देश में महापुरुष रहते हैं, वह देश पवित्र हो जाता है।👍🏻

    💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

7. सप्तम कालरात्रि यानि नागदौन -

 यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगाने पर घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली और सभी विषों का नाश करने वाली औषधि है। 

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏 राशि फलादेश मेष :- 

कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। धनार्जन होगा।


🐂 राशि फलादेश वृष :- 

पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। स्वाभिमान बना रहेगा। विवाद को तूल न दें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण रखें।


👫 राशि फलादेश मिथुन :- 

बेरोजगारी दूर होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद रहेगी। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।

🦀 राशि फलादेश कर्क :- 

फालतू खर्च होगा। अपेक्षानुरूप कार्य न होने से तनाव रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। समय नेष्ट है। वाणी पर नियंत्रण रखें।


🦁 राशि फलादेश सिंह :- 

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। शारीरिक कष्ट संभव है। आजीविका में नए प्रस्ताव मिलेंगे।


👱🏻‍♀ राशि फलादेश कन्या :- 

नई योजना बनेगी। कार्यपद्धति में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। भागदौड़ रहेगी। माता की चिंता रहेगी। मित्रों में वर्चस्व बढ़ेगा।


⚖ राशि फलादेश तुला :- 

चोट व रोग से बचें। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। नौकरी, निवेश व यात्रा लाभप्रद रहेंगे।


🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :- 

चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। दिखावे से दूर रहना चाहिए।


🏹 राशि फलादेश धनु :- 

चिंता, तनाव, कष्ट व भय का माहौल बन सकता है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी ।

🐊 राशि फलादेश मकर :- 

स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भूमि व भवन खरीदने की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। लाभ होगा। संतान पर नजर रखें।


🏺 राशि फलादेश कुंभ :- 

लेन-देन में सावधानी रखें। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रमाद न करें। दांपत्य जीवन शुभतापूर्ण रहेगा।


🐋 राशि फलादेश मीन :- 

यात्रा में सावधानी रखें। भागदौड़ रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। कार्य निर्णय शांति से विचार करके ही करें।


कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments