Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

22-अप्रैल-2021

वार:---------गुरुवार

तिथी :------10दशमी23:35

पक्ष :--------चैत्रशुक्लपक्ष 

माह:---------वैशाख9गते

नक्षत्र:--------अश्लेषा08:14

योग:---------गंड26:58

करण:--------तैतिल14:43

चन्द्रमा:-----कर्क08:14तक/सिंह

सूर्य:बुध:शुक्र:---------------मेष

गुरु:------------------कुम्भ 

शनि:--------------मकर

राहु:---------------;वृषभ

केतु:------------------वृच्छिक

सुर्योदय:--------06:12

सुर्यास्त:---------19:01

दिशा शुल.....दक्षिण

निवारण उपाय:----दही का सेवन

ऋतु :-----------बसंत-ग्रीष्म ऋतु

गुलीक काल:---09:00से 10:30

राहू काल:-------13:30से15:00

अभीजित....12:06से12:54

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-राक्षस

         🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-06:11से07:50तक

चंचल:-11:04से12:41तक

लाभ:-12:41से14:18तक

अमृत:-14:18से15:55तक

शुभ:-17:32से19:09तक

      🌓चोघङिया रात🌗

अमृत:-19:09से20:32तक

चंचल:-20:32से21:55तक

लाभ:-00:41से02:08तक

शुभ:-03:27से04:50तक

अमृत:-04:50से06:12तक

     आज के विशेष योग

वर्ष का 10वाँ दिन, नवरात्र व्रत पारणा व नवरात्रौत्थापन , श्री धर्मराज दशमी, विश्व पृथ्वी दिवस, गंडमूल दिनरात, 

     🏡वास्तु  टिप्स🏢🏡

पूर्वी ईशान कोण में बनाया गया मुख्य द्वार भी उच्चकोटि का होता है। ऐसे भवन में निवास करने वाले बुद्धिमान तथा ज्ञानवान होते हैं।

      सुविचार

एक-दूसरे को जानो, न कि एक-दुसरे से घृणा करो।

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

बेल के औषधी गुण -

. बेल के पत्तों का रस पिलाने से नाक से खून निकलने की समस्या से निजात मिलता है।

. बेल की जड़ का काढ़ा पीने से बुखार और श्वास रोग में ह्रदय की धड़कन शांत होती है, रोगी की घबराहट दूर होती है।

. पेट में कीडे होने की स्थिति में तीन-चार दिन तक बेल के पत्तों का रस पिलाने से सभी तरह के कीडे दूर होते हैं।

. बेल के पत्तों के रस का सेवन करने से पसीने से दुर्गध आने की समस्या दूर होती है ।

. बच्चों को दस्त होने पर दिन में 3-4 बार बेल का गूदा खिलाने से बहुत लाभ होता है।

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏मेष

डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं। किसी लंबी कामकाजी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए कार्य हाथ आएंगे। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।

🐂वृष

आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी। मान-सम्मान मिलेगा। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

👫मिथुन

अध्यात्म में रुझान रहेगा। किसी साधु-संत का आशीर्वाद मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। पारिवारिक मतभेद दूर होंगे। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें।

🦀कर्क

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारियों की अपेक्षा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे

🐅सिंह

व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। लापरवाही न करें। कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों के रुके कार्य पूर्ण होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी कार्य के प्रति चिंता रह सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। दुष्ट व्यक्तियों से सचेत रहें।

🙎कन्या

किसी शारीरिक कष्ट से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता रहेगी। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। रोजगार में वृद्धि होगी।

⚖तुला

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूर रहें। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से ज्ञान प्राप्ति हो सकती है।

🦂वृश्चिक

पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शत्रु शांत रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें।

🏹धनु

किसी कार्य के प्रति अनहोनी की आशंका रहेगी। थकान रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। समाजसेवा करने की इच्छा जागृत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।

🐊मकर

घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। सही निर्णय ले पाएंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।

🍯कुंभ

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अच्छे कार्यों के प्रति रुचि रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। नया कार्य प्रारंभ हो सकता है। व्यस्तता रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।

🐟मीन

किसी से भी कोई बहस न करें। जीवनसाथी से तनाव रह सकता है। अप्रत्याशित बड़ा खर्च सामने आ सकता है। दूसरों से अपेक्षा न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विरोध होगा। पहले किए गए कार्य की प्रशंसा होगी।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments