पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
27-अप्रैल-2021
वार:--------मंगलवार
तिथी:------15/01/पूर्णिमा/प्रतिपदा----एकम/09:01/29:14
माह:---------वैशाख14प्रविष्टे
पक्ष:---------चैत्रशुक्लपक्ष
नक्षत्र:--------स्वाति20:07
योग:---------सिद्धि34:45
करण:-------बव07:15
चन्द्रमा:------तुला
सूर्य:बुध:शुक्र:-----------मेष
मंगल:----------------मिथुन
गुरु:----------------कुम्भ
शनि:----------------मकर
राहू:------------------वृषभ
केतु:------------------वृच्छिक
सुर्योदय:-------06:07
सुर्यास्त:--------19:03
दिशा शुल.........उत्तर
निवारण उपाय:----गुङ का सेवन
ऋतु:---------बसंत-ग्रीष्म ऋतु
गुंलिक काल:---12:00से 13:30
राहू काल:------15:00से16:30
अभीजित.......12:05से12:53
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:23से11:01तक
लाभ:-11:01से12:39तक
अमृत:-12:39से14:17तक
शुभ:-15:55से17:33तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:33से21:55तक
शुभ:-23:17से00:39तक
अमृत:-00:39से02:01तक
चंचल:-02:01से03:23तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 15वाँ दिन, चैत्री पूर्णिमा, सत्यव्रत, चैत्र पूर्णिमा , श्री हनुमान जन्मोत्सव, वैशाख स्नान प्रारंभ, कुंभ महापर्व हरिद्वार (शाही स्नान), सर्वदेव दमनोत्सव, शिवाजी पु. दिवस, जैन ओली पूर्ण, वैशाख मास प्रतिपदा तिथि क्षय, श्री एकलिंग जी पाटोत्सव उदयपुर (राज.), मन्वादि, इष्टि
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
पश्चिम वायव्य कोण में बनाया गया मुख्य द्वार भी उच्चकोटि का होता है। इस दिशा का मुख्य द्वार शुभ फलदायी तथा कल्याणकारी होता है।
सुविचार
दिनचर्या व्यवस्थित करना जीवन में सफलता का नक्शा बनाने जैसा है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
अदरक खाने के फायदे -
1. त्वचा के लिए
अदरक का सेवन करने से त्वचा आकर्षित और चमकदार होती है। सुबह-सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी के साथ अदरक का टुकडा खाइए। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और आप जवां दिखेंगे।
2. खांसी के लिए
खांसी में अदरक बहुत फायदेमंद होता है। खांसी आने पर अदरक के छोटे टुकडे को बराबर मात्रा में शहद के साथ गर्म करके दिन में दो बार सेवन कीजिए। इससे खांसी आना बंद हो जाएगा और गले की खराश भी समाप्त होगी।
3. भूख की कमी के लिए
अगर भूख लगने में दिक्कत हो रही हो तो अदरक का नियमित सेवन करने से भूख न लगने की समस्या का निजात मिल जाएगा। अदरक को बारीक काटकर, थोडा सा नमक लगाकर दिन में एक बार लगातार आठ दिन तक खाइए। इससे पेट साफ होगा और ज्यादा भूख लगेगी।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। योजना फलीभूत होगी।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। क्लेश होगा। चोट व रोग से बचें। मान-सम्मान मिलेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
धनहानि संभव है। प्रयास सफल रहेंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। झगड़ों से दूर रहें। धार्मिक यात्रा हो सकती है।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। स्वाभिमान बना रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। धन प्राप्ति सुगम होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। विवाद से बचें।
👱🏻♀ राशि फलादेश कन्या :-
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा से लाभ होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
फालतू खर्च अधिक होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कार्य में बाधा होगी। चिंता रहेगी। विवाद न करें। जल्दबाजी न करें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभ देगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
आर्थिक नीति में बदलाव होगा। कार्यपद्धति में सुधार होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। बाहर सहायता से कार्य होंगे।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रमाद न करें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243