पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
03-अप्रैल-2021
वार:-----------शनिवार
तिथी :---------07सप्तमी28:12
पक्ष:------------कृष्णपक्ष
माह:------------चैत्र:21गते
नक्षत्र:-----------मूल26:37
योग:-------------वरियान36:08
करण:------------विष्टि26:26
चन्द्रमा:---------धनु
सूर्य:बुध:शुक्र:--------मीन
गुरु:शनि:-------------मकर
मंगल:राहू:-----------वृष
केतु:------------वृच्छिक
सुर्योदय:-----------06:30
सुर्यास्त:------------18:51
दिशा शुल-----------पूर्व
निवारण उपाय:---उङद का सेवन
ऋतु :-----------बसंत ऋतु
गुलिक काल:---06:00से 07:30
राहू काल:----09:00से10:30
अभीजित-----12:13से13:01
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-....प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-08:04से09:37तक
चंचल:-12:43से14:16तक
लाभ:-14:16से15:49तक
अमृत:-15:49से17:22तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-18:57से20:23तक
शुभ:-21:50से23:17तक
अमृत:-23:17से00:44तक
चंचल:-00:44से02:11तक
लाभ:-05:05से06:30तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 375वाँ दिन, भद्रा समाप्त 17:02 बजे, गंडमूल समाप्त 26:38 तक,
🏡🎪वास्तु टिपस 🎪🏡
घर की मुख्य सीढ़ियाँ दक्षिण या पश्चिम की ओर होनी चाहिए। ईशान में नहीं होनी चाहिए। वायव्य तथा आग्नेय कोण में बना सकते हैं।
🌹📕सुविचार🌹📕
मौन निद्रा के समान है, क्योंकि वह ज्ञान को ताजा कर देता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
💐कुटकी के लाभ🌺
1. पित्तज्वर :
कुटकी-चूर्ण 2 माशा, शर्करा 6 माशा मिलाकर देने से रेचन होकर ज्वर शान्त होता है।
2. हृदय-रोग :
2 माशा कुटकी चूर्ण के साथ मुलेठी का चूर्ण 3 माशा मिलाकर मिश्री के शर्बत के साथ देने से हृदय की गति कम होती है, पर शक्ति बढ़ती है। रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) बढ़ता है एवं दीपन, पाचन होकर दस्त होते हैं।
3. यकृत-विकार :
यकृत-विकार या हाथ-पैरों की सूजन में कुटकी का प्रयोग करें।
4. उदर-कृमि :
उदर-कृमि, पित्त तथा कफ विकारों में कुटकी बहुत लाभ करती है।
5. सफेद दाद :
नीम की छाल, गिलोय, हल्दी, बच, त्रिफला और कुटकी इन्हें बराबर मात्रा में लेकर कूटपीस कर लेप बना लें। दाद वाले जगह पर इस लेप को लगाने से सफेद दाद चले जाते हैं।
6. मासिक धर्म में कष्ट :
2 माशा कुटकी चूर्ण शहद के साथ देने से मासिक धर्म में होने वाला दर्द दूर हो जाता है।
7. एक्जिमा में फायदेमंद : कुटकी और चिरायता को मिलाकर उसका लेप लगाने से एक्जिमा ठीक हो जाता है।
8. गठिया रोग :
2-4 माशा खुरासानी कुटकी को शहद के साथ रोजाना सेवन करने से गठिया रोग दूर हो जाता है।
9. जलोदर :
खुरासानी कुटकी 2 से 3 माशा शहद के साथ सेवन करने से जलोदर का रोग दूर हो जाता है।
10. उल्टी आना :
कुटकी और शहद को मिलाकर चाटने से उल्टी आना बंद हो जाता है।
कुटकी के नुकसान :
इनके अधिक सेवन से कंठशोथ, वमन तथा आक्षेप होने लगते हैं। इनके निवारणार्थ बादाम का तेल मस्तगी-चूर्ण के साथ दें।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
मेष (Aries):
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। नौकरी एवं व्यवसाय में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे प्रवास का योग है।
वृषभ ( Taurus):
आज किसी नए काम का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है। आप बातों की चतुराई से किसी को रिझा सकते हैं। भाई-बहनों में प्रेम बना रहेगा।
मिथुन (Gemini):
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन लाभदायी है। खर्च पर संयम रखें। मन से नकारात्मक विचारों को निकाल दें। मित्र से उपहार पाकर मन प्रफुल्लित रहेगा।
कर्क (Cancer):
सम्बंधियों के साथ अनबन हो सकती है। पारिवारिक कार्यों के पीछे खर्च होगा। धन हानि की आशंका है, सावधान रहें।
सिंह (Leo):
मन विचारों में खोया रहेगा। नए कार्यों का आरंभ आज न करें। स्त्री मित्रों से भेंट होगी। व्यापार में लाभ होगा। धनप्राप्ति के योग हैं।
कन्या ( Virgo):
उच्च अधिकारियों से लाभ होगा। धन, मान-सम्मान मिलेगा। पिता की ओर से लाभ होगा। सेहत अच्छी रहेगी। सरकारी कार्य संपन्न होंगे।
तुला ( Libra):
नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है। व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा। व्यवसाय और नौकरी में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio):
(नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें। अनैतिक कामवृत्ति से दूर रहें। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा।*
धनु (Sagittarius):
दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से व्यतीत होगा। विपरीत लिंगीय व्यक्ति से भेंट रोमांचक होगी।साझेदारी से लाभ होगा।
मकर (Capricorn):
धन लेन-देन में सरलता रहेगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा। आवश्यक कारणों के पीछे धन खर्च होगा।
कुंभ (Aquarius): रचनात्मक कार्यों की रचना करने के लिए दिन अच्छा है। आकस्मिक खर्च का योग है। पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है।
मीन (Pisces): घर में परिवार वालों के साथ वाद विवाद होगा। माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे चिंता होगी। नौकरी करनेवालों को नौकरी में चिंता रहेगी।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243