Uttarnari header

उत्तराखण्ड के उमाकांत लखेड़ा बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के चुनाव में उत्तराखण्ड के उमाकांत लखेड़ा को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। उमाकांत लखेड़ा की जीत हिंदी पत्रकारिता में बेहतरीन काम करने वालों की सभी भाषाओं में स्वीकार्यता का एक अहम संकेतक भी है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुए चुनावों के परिणाम बीते रविवार की देर शाम को जारी किए गए जहां अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हिंदुस्तान के राष्ट्रीय ब्यरो प्रमुख रहे उमाकांत लखेड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी द एशियन एज के ब्यूरो हेड संजय बसक को 97 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

बता दें, उमाकांत लखेड़ा संसदीय पत्रकारिता की भी लंबी समझ रखते है साथ ही यह लोकसभा की मीडिया सलाहकार समिति के सचिव भी रहे है। तमाम देशों को भी करीब से जाना समझा है। 

बताते चलें कि इन चुनावों में लखेड़ा-विनय-ज्योतिका पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव पद पर जीत हासिल की है। सिर्फ कोषाध्यक्ष पद पर विपक्षी पैनल के सुधीर रंजन सेन ने जीत दर्ज की है। ब्लूमबर्ग के पत्रकार सेन ने दूरदर्शन की पत्रकार ज्योतिका ग्रोवर को 20 वोटों से हराया।  

उपाध्यक्ष पद पर शाहिद अब्बास ने न्यूज़ 18 की सीनियर एडिटर पल्लवी घोष को 13 वोट से हरा दिया। पल्लवी को कुल 655 वोट मिले थे। वहीं सेक्रेटरी पद के लिए यूएनआई के विनय कुमार ने पत्रकार संतोष ठाकुर को 59 वोटों से हरा दिया। इस चुनाव में संतोष ठाकुर का मुगल गार्डन का नाम बदलने वाला ट्वीट भी चर्चा में रहा। 

जॉइंट सेक्रेटरी पद पर डीएनए के पत्रकार रहे चंद्रशेखर लूथरा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार मानष प्रतिम गोहैन को 108 वोटों से शिकस्त दी। इन चुनावों में 16 पद मैनेजिंग कमेटी पद के लिए भी थे। जिसमें से लखेड़ा-विनय-ज्योतिका पैनल के 12 उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं संजय बसक पैनल के 4 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।








Comments