Uttarnari header

उत्तराखण्ड : IPL में चल रही थी जमकर सट्टेबाजी, पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक हाईटेक गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। इस दौरान पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर 54 हजार से ज्यादा की रकम, एक लग्जरी कार और 6 मोबाइल बरामद किये गए हैं। 

बता दें कि आरोपी रॉकेट एक्स एप पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे। आरोपियों को पता था कि कभी न कभी वो पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं, इसी आशंका के चलते वे किसी घर या फ्लैट में नहीं बल्कि कार में सट्टा लगाते थे। इस कार की लोकेशन भी पुलिस को पता न चल सके इसके लिए वो थोड़ी-थोड़ी देर बाद जगह बदलते रहते थे। आरोपियों ने बताया कि वो हर ओवर में सट्टा लगाते थे। कौन खिलाड़ी कितनी गेंद पर कितने रन बनाएगा, इस पर सट्टा लगता था। साथ ही 10 ओवर में कितने रन बनेंगे और 20 ओवर में कितने, इस पर भी सट्टा लगाया जाता था।

आपको बता दें कि रविवार की रात को सलेमपुर रोड पर एक लग्जरी कार में 3 लोग आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल टीम समेत मौके पर पहुँचकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से सट्टे की पर्ची और डायरी के साथ 54 हजार रुपये और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए। आरोपी विशाल कथूरिया, जुल्फिकार और कुर्बान रुड़की के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात कबूल की। पुलिस को आरोपियों की डायरी में कई फोन नंबर और नाम मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

Comments