उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातर जारी है। प्रदेश भर से आ रहे कोरोना के आंकड़े भयावह हैं। हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। तो वहीं उत्तराखण्ड में अब तक सीएम से लेकर कई विधायक, मंत्री, आईपीएस अधिकारी और शासन के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब उत्तराखण्ड शासन से मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। वे होम आईसोलेशन में चले गए हैं। इसकी जानकारी खुद मुख्य सचिव ने दी है। उन्होंने उनसे संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और आज गुरुवार को मुख्य सचिव दफ्तर को सेनेटाइज भी किया जाएगा।
बता दें मुख्य सचिव ने मंगलवार को अफसरों की दो बैठकें ली थी, इनमें से एक बैठक में वे नैनीताल हाईकोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य, वित्त, शहरी विकास विभाग के अफसर मौजूद रहे। जिससे अब अन्य नौकरशाहों में खलबली मच गई है।

