Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कक्षा पांच तक के स्कूल खोलने के लिए दिए ग्रीन सिग्नल, जानें डेट

उत्तर नारी डेस्क 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीते मंगलवार को आगामी शैक्षणिक सत्र से संपूर्ण प्रदेश में खुलने जा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में चयनित विद्यालयों में कक्षा 6 के साथ-साथ कक्षा 9 एवं 11वीं में भी छात्र-छात्राओं के अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन हेतु प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत प्रत्येक विकासखंड में दो-दो अटल उत्कृष्ट स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत इन स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाए जाने की कार्यवाही चल रही है। इन स्कूलों में वर्ष 2021-22 से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जानी है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके बाद भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोरोना का खतरा अभी कम भी नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से पालन करें।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन भी सुचारू रहा और इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। 

Comments