उत्तर नारी डेस्क
रुद्रपुर सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर फैक्टरी में सोमवार को करीब 3.30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। जिसे देख आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
आनन-फानन में मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कंपनी कर्मी आग पर काफी हद तक काबू पा चुके थे। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि दुर्गा फाइबर फैक्ट्री फाइबर बनाती थी। लिहाजा केमिकल सहित उसका मैट्रियल भी ज्वलनशील होता है। जैसे ही उस पर आग लगी, तब से आग ने विकराल रूप ले लिया। फिलहाल आसपास की फैक्ट्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में लाइट काट दी गई है। कंपनी प्रबंधक का कहना है आग सीसीएस एक्सटेंडर में आग लग गई थी। जो धीरे-धीरे विंडो तक पहुंच गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि कंपनी के कर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।

