उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने सरकारी कार्यालयों को पहले 25 अप्रैल और अब 28 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है।
इस संबंध में डॉ.पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जायँगे। इस अवधि के दौरान सभी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन किया जायेगा।
बता दें, आज सचिवालय में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री तीरथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से सर्वदलीय बैठक में प्रतिभाग कर सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही साथ यह भी कहा कि इस महामारी से निजात के लिए भविष्य में भी समय-समय पर सभी दलों से विमर्श कर उनका सहयोग लेंगे।
इस दौरान कोविड रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी विस्तार से जानकारी दी। दलों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं। प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना चेन तोड़ने के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों को पहले 25 अप्रैल और अब 28 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, दिवाकर भट्ट, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक तथा महामंत्री कुलदीप कुमार शामिल रहे।