उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से शर्मनाक ख़बर सामने आई है। यहाँ पर राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) बिर्थी के प्रधानाचार्य ने 10वीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और उसके कपड़े तक फाड़ डालने की कोशिश की हैं।
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी प्रधानाचार्य लालू राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि करीब 4 दिन पहले प्रधानाचार्य लालू राम ने छात्रा को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपी प्रधानाचार्य ने उनकी बेटी के कपड़े तक फाड़ डाले और गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया। छात्रा ने बहुत मुश्किल से आरोपी के चंगुल से अपनी जान बचाई और किसी तरह घर पहुंच कर यह पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी । नाचनी थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ धारा 373, 354 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मगर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष का कहना है कि जीआईसी बिर्थी में प्रधानाचार्य की छात्रा से दुराचार की कोशिश करने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने दुष्कर्म के दौरान छात्रा के कपड़े तक फाड़ दिए हैं और पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

