उत्तर नारी डेस्क
देहरादून : कोरोना के बढ़ते संक्रमण कों देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए है। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम के संबंध में यह गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत रात 10.30 से सुबह 5 बजे तक उत्तराखण्ड में नाईट कर्फ्यू यानी बंद रहेगा।
बता दें, राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार ने यह नई गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश में समस्त धार्मिक , राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी । जबकि महाकुंभ में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी गाइडलाइन यथावत रहेगी। सार्वजनिक वाहन बस विक्रम टेंपो ऑटो रिक्शा दे 50% क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।



