उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है, सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई कड़े आदेश जारी किए जा रहे है। जहां सरकार ने जिलाधिकारियों को सख्ती व कर्फ्यू लगाने का अधिकार दे दिया है।
तो वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अपर सचिव राधा रतूड़ी की ओर से रविवार को शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या घटाने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं। जहां विवाह समारोहों में अब शामिल होने के लिए व्यक्तियों की संख्या 50 कर दी गई है।
बता दें राज्य में अभी तक शादी व सामाजिक समारोहों में सौ लोग शामिल हो सकते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए इन आयोजनों में शामिल होने वालों की संख्या आधी कर दी गई है। हालांकि आदेश में कहा गया है कि उद्योग, भारी वाहनों की आवाजाही, निर्माण कार्य व आवश्यक सेवाओं को कहीं रोका नहीं जाएगा और आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहेंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों के द्वारा स्वयं आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है, वह रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट करेंगे और कोविड गाइड लाइन का पालन करेंगे।

