उत्तर नारी डेस्क
कोरोना के बढते मामले चिंता का विषय बना रही है मामले बढ़ने के साथ ही मरीजों को बेड के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। अब ऐसे में सरकारी हों या प्राइवेट अस्पताल वहां आसानी से मरीजों के लिए बेड नहीं मिल पा रहे हैं। ज्यादातर अस्पताल प्रशासन को अपने यहां बेड उपलब्ध होने की जानकारी तो दे रहे हैं जबकि मरीजों के पूछने पर बेड खाली न होने की जानकारी दी जा रही है।
अब इस परेशानी से निपटने के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने खाली बेड का रियल टाइम आंकड़ा जारी करने कि योजना पर काम करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत राजधानी के किस सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, इसका पता सिर्फ एक क्लिक से चल सकेगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर खाली बेड का रियल टाइम डाटा अपलोड होगा। इसके तहत सभी अस्पतालों को अपने यहां बेड खाली होने की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारी को देनी होगी। कंट्रोल रूम के जरिये इसे तुरंत पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इससे मरीजों को भी पता होगा कि किस अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं। साथ ही यहां पर ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी।

