उत्तर नारी डेस्क
कार्यक्रम का आयोजन संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ के नेतृत्व में कुम्भ मेला पुलिस ने किया, जिसमे अपना पूर्ण सहयोग उत्तराखण्ड प्रेस क्लब ने दिया। कार्यक्रम के दौरान अपने सन्देश में संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ ने कहा कि रिकॉर्ड का बनना सर्वोत्तम तथ्य नही है रिकॉर्ड बनते ओर टूटते है किन्तु वैश्विक कोविड संकट दौर में मास्क का महत्व ओर आवश्यकता के सन्देश को प्रत्येक श्रद्धालु तक ओर आम जनमानस तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज, स्वामी गिरिशानन्द जी महाराज, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, कुंभ एसएसपी जनमेजय खण्डूड़ी सहित अनेक साधु सन्यासी, पुलिस ऑफीसर्स एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मलित रहें।