उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी से झगड़ा होने के बाद मृतक व्यक्ति घर से बाइक से निकला था। अगले दिन व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 20 से 25 दिन पहले सहारनपुर से देहरादून आया था। कैलाशपुर में किराए के मकान पर परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उस दिन वो घर शराब पीकर गया था। उसकी पत्नी से लड़ाई हुई थी जिसके बाद वो बाइक लेकर घर से निकल गया। वहीं पुलिस ने मौके पर 108 के माध्यम से व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि देहरादून में पटेलनगर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के पीछे वाली रोड पर नाले में गिरे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति नाले में पड़ा हुआ है और उसकी बाइक भी ऊपर गिरी हुई थी। पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी बाइक को सील कर लिया गया। जी हाँ, मृतक की पहचान नरेश कुमार 29 वर्षीय, पुत्र श्यामलाल निवासी माइकोटा थाना नागल जनपद सहारनपुर हाल निवासी कैलाशपुर थाना पटेल नगर के रूप में हुई।