Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पिता के पास छोड़ने की बात कहकर ले गए फार्म हाउस, किया सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर नारी डेस्क

देवभूमि उत्तराखण्ड के बच्चों को ना जाने किसी की नजर लग गई है। बच्चियों के साथ दुष्कर्म और फिर उनकी हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। देवभूमि उत्तराखण्ड में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। जहाँ एक युवती को पिता के पास ले जाने की बात कहकर फार्म हाउस ले जाकर उसके साथ वहाँ 3 दरिंदे सामूहिक दुष्कर्म करते हैं और फिर डाईवाला में चीनी मिल के पास बदहवास छोड़कर फरार हो जाते है।

बता दें कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीनों दरिंदों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि वह अपने परिवार सहित किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी को बच्चों के साथ सहारनपुर भेज दिया था। कुछ दिन बाद बेटी को सहारनपुर से वापस देहरादून बुला लिया। विगत 22 अप्रैल को उसकी बेटी रोडवेज बस से देहरादून आई। वहीं युवती पहले परिचित महिला के घर पहुंची और परिचित महिला के घर पर ही रुक गई। अगले दिन परिचित महिला युवती को छोड़ने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में कार चालक व्यक्ति गोविंद मिला और उसने युवती को घर छोड़ने की बात कही। परिचित महिला ने युवती को गोविंद की कार में बैठा दिया। इसके बाद गोविंद ने मौका देख पहले कार रेलवे स्टेशन पर ले गया और वहां अपने दो दोस्तों को बैठा कर दूधली रोड पर एक फार्म हाउस में ले गया। वहां गोविंद और उसके दोनों दोस्तों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालत में डोईवाला चीनी मिल के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई।

Comments