Uttarnari header

वाह रे वाह : शराब की दुकान के लिए मंदिर को ही ढक दिया, फोटो वायरल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले से एक गज़ब का मामला सामने आया है। जहाँ, एक व्यापारी ने शराब के ठेके के ऊपर मंदिर बना रखा है। इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई। जिसके बाद टिहरी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शराब की दुकान का बोर्ड हटावा दिया, लेकिन ठेका वहीं बना रहा। जिसके बाद पुलिस ने अपने फेकबुक पेज पर बाकायदा पोस्ट भी लिखी कि लोगों की भावना आहत ना हो, इसलिए दुकान का बोर्ड हटा दिया है। इसको लेकर पुलिस को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि इसी शराब की दुकान और मंदिर की एक और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में शराब की दुकान तो अपनी ही जगह में नजर आ रही है, लेकिन मंदिर का गुंबद और कलश नजर नहीं आ रहा है। मंदिर के गुंबद और कलश को चारों तरफ से पूरी तरहर से बंद कर दिया गया है। ये किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, पुलिस का कहना हैं कि मंदिर को होटल स्वामी ने बनावाया है। वह सार्वजनिक मंदिर नहीं है। हालांकि लोगों ने पुलिस के इस तर्क को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। आईये आपको पूरा मामला बताते हैं। 

टिहरी जिले में एक व्यापारी ने शराब के ठेके के ऊपर मंदिर बना रखा है जो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। वहीं, पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही कर केवल शराब का बोर्ड हटवाया। जिसके बाद टिहरी पुलिस ने खुद एक पोस्ट कर इसकी जानकारी जनता को दी और खुद की किरकिरी करा ली। जी हाँ, पुलिस ने ऐसी कार्यवाही की कि अब प्रदेश की जनता जमकर पुलिस की कार्यवाही को कोस रही है और शराब के ठेके को हटाने की मांग कर रही है। लोगों का आक्रोश तेज हो गया है। दरअसल पुलिस ने शिकायत के बाद ठेके के आगे से सिर्फ शराब का बोर्ड हटाया। इसके अलावा कोई कार्यवाही नहीं की। यानी की पुलिस को सिर्फ बोर्ड पर आपत्ति थी इसलिए सिर्फ बोर्ड को हटाया और फक्र से इसकी जानकारी जनता को दी।

पुलिस ने शेयर की पोस्ट

पुलिस ने बोर्ड हटाने के बाद अपनी फेसबुक वॉल में पोस्ट लिखी कि कृपया ध्यान दें। चम्बा में एक होटल व्यवसायी द्वारा अपने होटल की छत पर निजी मंदिर बनाया गया है, उक्त होटल में ही अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। होटल की छत पर मंदिर के निकट शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बोर्ड को हटवा दिया है। वहीं पुलिस की कार्यवाही से लोग कई सवाल कर रहे हैं कि क्या पुलिस की जेब को गर्म किया गया है? क्योंकि आस्था से जु़ड़ा मामला है जिसे पुलिस ने हल्के में लिया। मंदिर होने के बावजूद इस ठेके पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

Comments