Uttarnari header

उत्तराखण्ड में बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; निचले इलाकों में तेज आंधी के साथ पड़ी बौछार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बता दें कि दो दिन से उत्तराखण्ड में बादलों के बीच धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ। आज पर्वतीय जिलों में बारिश-ओलावृष्टि हुई, जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। 

उत्तराखण्ड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बने रहने के बाद सोमवार को मौसम के मिजाज में कुछ परिवर्तन देखने को मिला। मंगलवार को भी सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहे। हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप खिल गई। जिससे बारिश की उम्मीद को झटका लगा।

देर रात तक भी प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रही। प्रदेश में बड़े पैमाने पर धधक रहे वनों के लिहाज से बारिश की आस लगाई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बारिश-ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। 

विभिन्न शहरों का तापमान


शहर----------अधिकतम----------न्यूनतम

देहरादून---------34.7----------19.1

उत्तरकाशी------28.1----------13.2

मसूरी------------23.5----------13.0

टिहरी------------24.0----------15.8

हरिद्वार---------35.4----------18.1    

जोशीमठ---------24.1----------10.3

पिथौरागढ़-------28.2----------11.3

अल्मोड़ा----------30.7----------13.8

मुक्तेश्वर---------24.6----------12.4  

नैनीताल----------23.4----------14.0

यूएसनगर--------34.6----------20.3

चम्पावत----------25.7----------11.3

Comments