Uttarnari header

उत्तराखण्ड में मौसम बदलेगा करवट, यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में शुष्क मौसम और चढ़ते पारे के बाद मौसम के करवट बदलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। चटख धूप के बीच दिन में पारा बढ़ रहा है। देहरादून में अधिकतम तापमान 37, ऊधमसिंह नगर में 38 और हरिद्वार में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी में ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है। इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Comments