Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 5654 कोरोना संक्रमित के साथ 197 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से रिकार्ड 197 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5654 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।  वहीं, 4806 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 80000 पहुंच गई हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। 

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, ऊधमसिंह नगर 384 , नैनीताल में 1037, टिहरी में 405, पौड़ी में 482, रुदप्रयाग में 51, अल्मोड़ा में 339, उत्तरकाशी में 428, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, चंपावत में 42, बागेश्वर जिले में 138 संक्रमित मिले हैं।

Comments