Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 2756 मामले, 81 संक्रमितों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में अब दिन ब दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों के मौत के मामले अब 100 से कम आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 81 कोरोना मरीज मौत के मुंह मे समा गए है। जबकि कोरोना संक्रमण के 2756 मामलों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं, 6674 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में 6020 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 318346 हो गई है, जिनमें 251328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में 45568 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 82.09 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 प्रतिशत दर्ज की गई।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 524, ऊधमसिंह नगर में 452, टिहरी में 264, अल्मोड़ा में 234, चमोली में 226, नैनीताल में  209, हरिद्वार में 200, रुद्रप्रयाग में 161, पिथौरागढ़ में 124, उत्तरकाशी में 109, पौड़ी में 109, चंपावत में 74, बागेश्वर जिले में 70 संक्रमित मिले हैं।


Comments