उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते गुरूवार को कोटद्वार के बेस अस्पताल में 3 और देवी रोड़ स्थित प्राइवेट हास्टिपल माँ कामाख्या अस्पताल में 1 तो वहीं, श्रीनगर कोरोना अस्पताल में 3 मरीज मौत के मुंह में समा गए है। इस प्रकार पौड़ी जिले में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 175 पहुंच गई है। वहीं, सीएमओ ने बताया कि बीतें गुरूवार को बेस अस्पताल कोटद्वार में दुगड्डा निवासी कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय महिला, कोटद्वार निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, उमरैला दुगड्डा निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति और माँ कामाख्या हास्पिटल कोटद्वार में कोटद्वार निवासी कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, अब तक पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 175 लोगों की मौत हो चुकी है ।
वहीं, आपको बता दें कि कोरोना अस्पताल में बीते 24 घंटे में 2 युवकों समेत 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सभी का कोरोना आईसीयू में इलाज़ चल रहा है। कोरोना अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के चोपता क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक, चमोली जिले के झिरकोटी निवासी 25 वर्षीय युवक और टिहरी जिले के रानीहाट निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि चोपता निवासी युवक जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग और झिरकोटी निवासी युवक जिला अस्पताल गोपेश्वर से रेफर होकर यहां आए थे।