उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 168 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। वहीं, कोरोना संक्रमण के 5541 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी 74480 हो गई है।
बता दें कि सोमवार को 4887 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 49 हजार 814 हो चुकी हैं, जिसमें से 1 लाख 66 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 3896 मरीजों मौत के मुंह में समा चुके है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 416 पहुंच गई है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में सबसे अधिक 1857 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 591, नैनीताल में 517, ऊधमसिंह नगर में 717, पौड़ी में 335, टिहरी में 271, रुद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, उत्तरकाशी में 371, अल्मोड़ा में 87, चमोली में 210, बागेश्वर में 96 और चंपावत में 228 संक्रमित मिले।