Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 7051 मरीजों ने कोरोना को दी मात, सामने आए 2071 नए संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को उत्तराखण्ड 2071 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं, 95 मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार को 7051 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, प्रदेश में कुुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 315590 हो गई है, जिनमें से अब तक 254654 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 49579 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 5927 हो गया है। प्रदेश की रिकवरी दर 80.69 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 423 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, टिहरी में 48, नैनीताल में 223, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 114, चमोली में 175, पौड़ी में 164, उत्तरकाशी में 85, चंपावत में 42, अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर जिले में 32 संक्रमित मिले हैं।

Comments