Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राजकीय चारा प्रक्षेत्र भैंसवाड़ा फार्म में होगा कोरोना मृतकों का दाह संस्कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के जनपद अल्मोड़ा मुख्यालय में स्थित राजकीय चारा प्रक्षेत्र भैंसवाड़ा फार्म को, कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के शवों को गाइडलाईन एवं कोरोना के एसओपी के अनुसार अंतिम संस्कार हेतु वर्ष 2020 से ही नियमत: चयनित किया गया है। 

यह प्रक्षेत्र पूर्णतया घेरबाड़ युक्त एवं आबादी से दूर है। कोरोना से मृत व्यक्तियों के शवों का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु उपजिलाधिकारी सदर, ईओ नगर पालिका, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नामित किया गया है। पुलिस, राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में परिवार के सदस्यों द्वारा कोरोना की एसओपी का पालन करते हुए दाह संस्कार किया जाता है। ऐसे मृत व्यक्ति जिनके परिवारजन उपलब्ध न हो उनका SDRF के ज़रिए दाह संस्कार किया जाता है। दाह संस्कार हेतु समस्त व्यवस्थायें (लकड़िया, पीपीई किट, वाहन आदि) जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं। दाह संस्कार के पश्चात फ़ायर वाहन से स्थल को पूर्णतया सैनिटाइज़ किया जाता है। 

उपरोक्त स्थल के सम्बंध में कतिपय मीडिया संस्थान द्वारा मृतक व्यक्तियों को तथाकथित खुले में शवदाह जंगल में किये जाने की फोटो एवं वीडियो बिना प्रशासन के अधिकारियों के पहलू को जाने तथ्यहीन/ भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। जिला प्रशासन अल्मोड़ा इसका पूर्णत: खण्डन करता है।

Comments