उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 26 मई को थाना हिंडोलाखाल क्षेत्रान्तर्गत कांस्टेबल 303 भूपेंद्र सिंह व कांस्टेबल 101 संजय सिंह को गश्त के दौरान टीन शेड गोसिल कस्बा हिंडोलाखाल में अभियुक्त भारती दास पुत्र कलम दास निवासी ग्राम त्याड गांव के द्वारा चोरी-छिपे अवैध अंग्रेजी शराब बेचते समय 75 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी अभियुक्त भारती दास के विरूद्ध थाना हिण्डोलाखाल पर आबकारी अधिनियम में 08 अभियोग व 01 अभियोग गुण्डा अधिनियम में पंजीकृत है।
उक्त अभियुक्त कि विरूद्ध थाना हिंडोलाखाल पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं 2/3 महामारी अधिनियम 1897 व आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस सतर्क 10 लीटर कच्ची शराब सहित एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
जिसका विवरण निम्नवत है:
थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब के सम्बन्ध मे छापामारी की कार्यवाही की गयी, जिसमें ग्राम परोडी में अभियुक्त सुन्दर लाल पुत्र गब्बू सिंह निवासी ग्राम परोडी जिला टिहरी गढवाल को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त सुन्दर लाल के विरूद्ध थाना थत्यूड पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।