उत्तर नारी डेस्क
कोरोना की दूसरी लहर के बीच देहरादून की सुद्धोवाला जेल में गुरुवार को एक कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से जेल स्टाफ में हड़कंप मचा है। इस डर के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि देहरादून की सुद्धोवाला जेल में एक कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिस कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसे गुरुवार को रिहा किया जाना था। जिसके लिए उसका रिहाई से पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया, जैसे ही कैदी की टेस्ट रिपोर्ट जेल प्रशासन को मिली तो स्टाफ और बाकी कैदी सकते में आ गए। कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सुद्धोवाला जेल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है।
वहीं, जेल अधीक्षक आरएस कोठारी ने बताया कि जेल में एक कैदी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और उस कैदी को गुरुवार को रिहा किया जाना था। वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर रिहाई से पहले कैदी की कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद कैदी को एंबुलेंस से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया। एहतियात के तौर पर संक्रमित कैदी के संपर्क में आए कैदियों की कोरोना जांच की जाएगी और साथ ही पूरे जेल परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा।