उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा हैं। आए दिन कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए और रामनगर क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को पीपीपी मोड पर दिया गया था। इसके बाद भी रामनगर चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसके बाद मंगलवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत हॉस्पिटलों में अव्यवस्थाओं की मिली शिकायतों का संज्ञान लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ उनकी हॉस्पिटलों में व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल के संचालक दीपक गोयल के साथ की तीखी बहस हो गई।
मंत्री और डॉक्टर में तीखी बहस
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत मंगलवार को रामनगर चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने काफी देर तक हॉस्पिटल में बैठकर अस्पताल संचालक दीपक गोयल का इंतजार किया, लेकिन वो उसने मिलने नहीं पहुंचे। इस पर मंत्रीजी का पारा भी चढ़ गया है। हालांकि काफी देर बाद संचालक दीपक गोयल जब मंत्री जी के पास पहुंचे तो मंत्री जी ने अपना रौब झाड़ते हुए पूछा कि लाइसेंस मिलने के बाद भी हॉस्पिटल में अभी तक ब्लड बैंक क्यों शुरू नहीं किया गया और वे इतनी देर से यहां बैठे है, उसके बावजूद भी वे उनके पास नहीं आए। वहीं अस्पताल संचालक मंत्री जी के सामने यह तक डाला कि वे कोई अपराधी नहीं है, जो उनसे इस तरह से खड़े करके बात की जा रही है। वे मरीजों के देखने के गए हुए थे। इसीलिए नहीं आ पाए। गोयल के इस अंदाज से मंत्री जी भड़क जाते हैं और उनसे कहते है कि तुम अपराधी हो तुम मुझे बताओगे कि किस तरह बात करनी है। मंत्री जी के साथ उनके इस व्यवहार से कार्यकर्ताओं की भी अस्पताल प्रशासन के साथ जमकर नोकझोंक हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने मामला शांत करवाया। वहीं हॉस्पिटल से बाहर आकर मंत्री जी कहते है कि अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू करने की मंजूरी 2007 में मिल गई थी, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो पाया है, जबकि इसका लाइसेंस भी 3 महीने पहले मिल चुका है। बावजूद इसके ब्लड बैंक शुरू नहीं होने पर वह अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहते है कि 1 हफ्ते के अंदर ब्लड बैंक शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में यदि किसी का सीटी स्कैन नहीं होता है तो उनको अवगत कराएं, ताकि वे कार्यवाही कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रामनगर के इस अस्पताल को शीघ्र ही 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है। इसकी अनुमति सरकार द्वारा शीघ्र दे दी जाएगी। अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है।