उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी हैं। इसके साथ हीं पहाड़ों में भी अब लगातार कोरोना के मामले निकल कर सामने आ रहें है। सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही हैं परन्तु फ़िर भी कोरोना से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। तो कई इस जंग से जीत कर बाहर आ गए हैं।
वही अब खबर उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा से है जहां विधायक और विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के गांव गौना में भी 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से इलाके में बाहरी लोगों के प्रवेश में पाबंदी लगा दी गयी हैं और गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि हवालबाग ब्लाक के ग्राम उडियारी गांव को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
तो वहीं एसडीएम भनोली मोनिका ने बताया कि तहसील लमगड़ा के ग्राम गौना में रहने वाले 38 लोगों की कोरोना रिर्पोट पाजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। भनोली तहसील के ग्राम झालडूंगरा में 46 व्यक्तियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।