Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर ब्रेकिंग : मकान पर विशालकाय पेड़ गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 घायल

उत्तर नारी डेस्क

टाक्टे चक्रवाती तूफान का असर अब उत्तराखण्ड में हर जगह देखने को मिल रहा है। चारधाम समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बारिश होती रही। दिनभर भारी बारिश के होने से तबाही मची हुई है। साथ ही कई जगह बादल फटने से लोगों और मवेशियों की जान भी गयी हैं। तो वही इस वक्त की बड़ी खबर बागेश्वर जिले से है जहां गुनकोट गांव में एक विशालकाय पेड़ मकान पर गिरने से हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

राहत और बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन ने टीम गांव भेज दी है। भारी बारिश के कारण मकान के ऊपर पेड़ गिरने से गीता देवी पत्नी कैलाश राम 46 वर्ष और आदित्य राम पुत्र गणेश राम 10 वर्ष की मौत हो गई। जबकि कैलाश राम, पूरन राम, मनोज कुमार 20, निर्मला देवी, रेनू, मोहन राम और मनोज कुमार घायल हो गए हैं। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर है। घटना तड़के सुबह दो बजे की है। जिला मुख्यालय से तीन बजे तक राहत बचाव को टीम गांव पहुँची।


Comments