Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : कैंची धाम वार्षिक मेला हुआ रद्द

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैंची धाम ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रस्ट ने यह फैसला कैंची धाम में देश विदेश से लाखों की संख्या में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है। 

बता दें कुंभ के बाद कैंची धाम का मेला ही इतना बड़ा मेला है कि जिस में देश विदेश से हर साल लाखों लोग हिस्सा लेने आते हैं। इसलिए मेले का आयोजन करने से कैंची धाम ट्रस्ट ने मना किया है। 13 अप्रैल को जब जिलाधिकारी धिराज सिंह गर्ब्याल से मेले की इजाजत देने के संबंध में प्रशासन के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

अब जब कि कोरोना के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खराब हो गए हैं तो प्रशासन ने लगातार दूसरे साल कैंची मेले को आयोजित न करने की सलाह दी है। कैंची धाम नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून में लगने वाले मेले पर इस बार भी संकट के बादल मंडरा गए हैं।

बताते चलें कैंची धाम नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून को मेला लगता है। देश के हर प्रांत से भक्तजन यहां पहुंचते थे। मेले को लेकर भक्तों मे काफी उत्साह बना रहता था। इतना ही नही इस मेले में विदेशों से भी कई भक्त आते है। 


Comments