उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ बड़े निर्देश दिए है। जी हाँ आपको बता दें डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है, तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाएगा। इसके साथ ही सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशि किया गया है कि सही ढंग से मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

