Uttarnari header

uttarnari

कोविड केयर अस्पतालों का सीएम तीरथ ने किया निरीक्षण, कहा- राज्य में ऑक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए की गईं तैयारियों का जायजा अब मौके पर जाकर ले रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रहे इलाज और टीकाकरण को लेकर किए गए बंदोबस्त और उसे अमल में लाने को उठाए गए कदम मुख्यमंत्री के निशाने पर हैं। वहीं, आज शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीमांत जिला चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कोरोना मरीजों के उपचार से सम्बंधि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में अगले दो दिनों में 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का इंस्टालेशन पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे है। इसके लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी। कहा कि वैक्सीनेशन इस समय हमारी शीर्ष वरीयता है। इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेश और हल्द्वानी में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 500-500 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे है। भ्रमण के दौरान सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस भदौरिया आदि मौजूद थे।

सीएम तीरथ ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड केयर सेंटर व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। साथ ही पिछले कुछ दिनों में 345 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि मास्क पहनने, नियमित हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

Comments