Uttarnari header

uttarnari

कोरोना बम : कालागढ़ में एक दिन में मिले 11 मरीज, बना कंटेनमेंट जोन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण कहर भरपा रहा हैं। कालागढ़ हाइडिल विभाग के 110 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई जिसमें से सोमवार को 1 अधिशासी अभियंता व 11 कर्मियों में कोरोना संक्रमण कि पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद से विद्युत व स्वास्थ्य विभाग के साथ क्षेत्र के नागरिकों में भी हड़कंप मच गया। जिस वजह से कालागढ़ पुलिस द्वारा हाइडिल कालोनी को कंटेन्मेंट जोन बनाकर प्राथमिक विद्यालय में सभी को क्वारंटाइन कर दिया जायेगा। 

वहीं, पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र ​प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के परिवारों के सभी सदस्यों के तामपान आदि लिए गए है, जबकि 1 कर्मी छुट्टी लेकर बाहर गया है। संक्रमित 11 उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है की कोरोना महामारी अधिनियम के अनुसार कोरोना संक्रमितों के लिए प्राथमिक विद्यालय को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। जिससे संक्रमित व्यक्तियों से और लोगों को संक्रमण न फैल सके। वहीं प्राथमिक विद्यालय में सभी को क्वारंटाइन कर दिया जायेगा। साथ ही इस क्षेत्र में किसी का भी जाना वर्जित होगा।

Comments