Uttarnari header

uttarnari

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 7749 नए मामले

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में बुधवार को 24 घंटे के अंदर 109 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। वहीं, कोरोना संक्रमण के 7749 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी 77082 हो गई है।

बता दें कि बुधवार को 7005 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 हो चुकी हैं, जिसमें से 178459 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 4123 मरीजों मौत के मुंह में समा चुके है। वहीं, वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.38 प्रतिशत और रिकवरी दर 67.42 प्रतिशत दर्ज की गई। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में सबसे अधिक 2352 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर जिले में 157 संक्रमित मिले हैं।

Comments