Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 25 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ई-पास सिस्टम होगा जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू है। सख्त कोरोना कर्फ्यू की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी भी दिखाई दे रही है। वहीं, इन सबके बीच सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में लगी पाबंदियों को और एक हफ्ते के लिए बढ़ाकर अब 25 मई तक के लिए लागू कर दिया हैं। मालूम हो कि उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 18 मई को खत्म हो रहा था। वहीं, एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के संकेत दिये थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि प्रदेश सरकार कोरोना के मामलों पर निरंतर नजर बनाए हुए है और विचार विमर्श के बाद कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर निर्णय लेगी। उधर, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भी कोरोना कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए 14 दिन का वक्त बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ कह दिया है कि दूसरे फेज का कोरोना कर्फ्यू बेहद सख्ती से लागू होगा। मेडिकल व जरूरी सेवाओं की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुलेंगी। राशन की दुकानें इस दौरान पहले 18 मई को खुलेंगी। इसके बाद 22 या फिर 23 मई में से किसी एक दिन खुलेंगी। आवश्यक कार्य पड़ने पर ई-पास लागू किया जाएगा। ई-पास इसलिए क्योंकि आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगों को दिक्कत न हो।

Comments