Uttarnari header

uttarnari

कोरोना जंग : वन मंत्री हरक सिंह रावत का अब तक का सबसे बड़ा योगदान, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए इतने करोड़

उत्तर नारी डेस्क

वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में तमाम सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए अपने विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अब तक की सबसे बड़ी राहत धनराशि 25 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री तीरथ रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट किया है। 

आपको बता दें इस राशि का उपयोग एरिया सैनिटाइजेशन, अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्राविधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं की खरीद और उपचार में किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने इस सहयोग के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का हृदय से आभार प्रकट किया है।

बताते चलें कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा दिया गया यह अब तक का यह सबसे बड़ा योगदान है। 

Comments