Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना का असर हुआ कम, 7333 संक्रमित हुए ठीक, 4492 नए मामले

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है। जिसका असर अब दिखने लगा है। जी हां, प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ने लगी हैं। बीते 2 दिन से उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं और साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट दिखाई दे रही है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4492 मामले सामने आए हैं और 110 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जबकि डेढ़ गुना से अधिक 7333 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। फिलवक्त प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 73172  हो गई हैं। 

बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 282 लोग हो चुकी हैं, जिनमें से 2 लाख 16 हजार 529  मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 5325 कोरोना संक्रमित मरीज मौत के मुंह में समा चुके हैं।   

कितने मामले कहाँ से : 

कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी देहरादून में 874 मिले हैं। वहीं, नैनीताल में 621, हरिद्वार में 548, चमोली में 363, पौड़ी में 356, ऊधमसिंह नगर में 341, रुद्रप्रयाग में 318, अल्मोड़ा में 292, चंपावत में 243, उत्तरकाशी में 199, टिहरी में 169, पिथौरागढ़ में 85 और बागेश्वर में 83 नए कोरोना के मामले सामने आए।

Comments