उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण 81 मरीज मौत के मुंह में समा गए है। वहीं, 2146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वर्तमान में 39177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 6306 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 323483 पहुंच गया है, जिनमें 272428 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।वहीं, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 6201 हो गया है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़ कर 84.24 प्रतिशत हो गई है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 330, नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219, ऊधमसिंह नगर में 205, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 178, चमोली में 153, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 98, बागेश्वर में 74, टिहरी में 51, चंपावत जिले में 41 संक्रमित मिले हैं।