Uttarnari header

uttarnari

सल्ट उपचुनाव की मतगणना हुई शुरू, कौन मारेगा बाजी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना के कहर के बीच अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सभी को फेस शील्ड, मास्क, टेबल पर सैनिटाइजर व टेबल को पॉलीथिन की मोटी शीट से कवर कर सभी को अलग-अलग बैठाया गया है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। वहीं, आज दोपहर तक नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है। इस सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर हैं। 

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हुआ था। जिसके कारण सल्ट विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद 17 अप्रैल को वहाँ उपचुनाव कराया गया। इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है।

बता दें कि सल्ट विधानसभा की 151 सीट पर मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना शुरू हो चुकी है। जिसके शुरुआत में पहले 481 पोस्टल बैलेट्स की गिनती की जा रही है। इसके बाद बूथवार ईवीएम खुलेंगी। मतों की गिनती के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट ने मतगणना अधिकारियों और कार्मिकों को ब्रीफ किया।

Comments