Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में नहीं होगा चक्रवाती तूफान यास का असर, जानें किन इलाकों में पड़ेगा इसका असर

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : चक्रवाती तूफान के आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों से टकराने की चेतावनी जारी की गई है। आसपास के कई राज्यों में इस तूफान का असर हो सकता है। हालांकि, उत्तराखण्ड में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते यहां कुमाऊं के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि, ज्यादातर शहरों में मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में इजाफा हो सकता है।

उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मैदानों में भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोत्तरी बरकरार रहेगी। जबकि, उसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की जा सकती है।  उत्तराखण्ड में यास तूफान के प्रभाव की संभावना नहीं है। हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार तक हिमालय से टकरा सकता है। जिससे पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।

Comments