Uttarnari header

uttarnari

देवप्रयाग : सर्चिंग के दौरान SDRF को मिले 08 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण

उत्तर नारी डेस्क 

टिहरी स्थित देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई और आईटीआई की बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ है। तो वहीं, गनीमत रही कि कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीमें घटना-स्थल पर पहुंच गयी थी। भूस्खलन के पश्चात SDRF टीम ने सर्चिंग आरम्भ की थी। जहां आज सर्चिंग के दौरान एक स्वर्णकार की तिजोरी प्राप्त हुई। उक्त तिजोरी में 08 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मिले है, जिसे दुकान मालिक की उपस्थिति में थाना प्रभारी के माध्यम से दुकान मालिक के सुपुर्द किया गया।

Comments