Uttarnari header

uttarnari

डीजीपी अशोक कुमार की खास अपील : खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को उपयोग के बाद करें वापस

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना काल में संक्रमितों तक हर सम्भव मदद पहुंचाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस मिशन होंसला के तहत जरूरतमंदों तक दवाइयां, राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि चीजें पहुंचा रही  है। लेकिन इस बीच ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग के बाद लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस नहीं कर रहे है। 

जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे लोगों से खास अपील की है।

उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के उपरांत उपयोग के पश्चात ऑक्सीजन सिलेंडरों को वापस नहीं किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जो बहुत खेदजनक है। 

ऐसे सभी लोगों से अपील है कि जाती है ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग के उपरांत स्थानीय थाने का सहयोग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। 

यदि किसी  व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को अनावश्यक रूप से अपने पास  रखा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें मिशन_हौसला के तहत उत्तराखण्ड पुलिस लगातार प्लाज़्मा डोनेट का कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। इसी क्रम में SDRF के जवान दीपक पन्त ने कोरोना संक्रमितों के लिए एक माह में अब तक दो बार प्लाज़्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमितो को जीवन दान देने में अहम भूमिका निभाई है।

Comments