Uttarnari header

uttarnari

कोरोना महामारी के दौरान जन जन तक अपनी सेवा पहुंचाते भाजयुमो मंडल महामंत्री अंकित बहुखंडी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत भयानक रूप ले चुकी हैं, वहीं इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। साथ ही अपने अपने स्तर से लोगों की मदद को आगे आ रहे है। इनमें से एक भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री अंकित बहुखंडी भी हैं जो निरंतर निस्वार्थ भाव से धरातल पर रहकर जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। बीते कई दिनों से निरंतर अंकित बहुखंडी समाज में अपनी सेवाएं किसी ना किसी रूप में लगातार जनता को दे रहे हैं। अंकित बहुखंडी जैसे युवा राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है। जो कि फ्रंट में आकर जनता की सेवा कर रहे हैं।

बता दें कि हरिपुर कला निवासी एवं श्यामपुर मंडल महामंत्री लगातार ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला के साथ मिलकर क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं, साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं, लोगों को सैनिटाइजर, मास्क वितरण कर कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बता रहे हैं। वहीं, इस दौरान वह एक संदेश सभी लोगों के लिए भी दे रहे हैं कि इस भीषण परिस्थिति में जिस किसी से भी जिस रूप में कोई मदद हो सके तो वह इस समय मदद के लिए हाथ आगे जरूर बढ़ाए। हारेगा करोना जीतेगा भारत। 



Comments